22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार से चमक रहा जैसलमेर के युवाओं का हुनर

रेगिस्तान की रेत में अब सिर्फ इतिहास के कदम नहीं गूंजते, बल्कि नए सपनों की आहट भी सुनाई देती है।

2 min read
Google source verification

रेगिस्तान की रेत में अब सिर्फ इतिहास के कदम नहीं गूंजते, बल्कि नए सपनों की आहट भी सुनाई देती है। जैसलमेर के युवा अपने संकल्प, नवाचार और साहस से मरुस्थल में संभावनाओं के नये द्वार खोल रहे हैं। उद्यमिता, तकनीकी दक्षता और वैश्विक सोच के साथ यहां का युवा भविष्य को नए आकार दे रहा है। अब जैसलमेर के युवा पारंपरिक सीमाओं से आगे बढक़र नवाचार के जरिए अपनी राह खुद बना रहे हैं। टूरिज्म, हस्तशिल्प, फूड स्टार्टअप, एग्रीटेक और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में नए प्रयोग हो रहे हैं। नई सोच के साथ अपने व्यवसाय खड़ा करने वाले युवा न केवल अपनी आजीविका सृजित कर रहे हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा कर रहे हैं।

शिक्षा और कौशल विकास: बदलती सोच, बढ़ता आत्मविश्वास

डिग्री से आगे बढक़र कौशल पर केंद्रित सोच ने जैसलमेर के युवाओं को नई दिशा दी है। आईटीआई, स्किल डेवलपमेंट सेंटर और निजी प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से तकनीकी दक्षता बढ़ी है।

फैक्ट फाइल:

  • 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी पिछले तीन वर्षों में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में

-800 के करीब युवा ले रहे विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण

-20 प्रतिशत युवाओं का रुझान डिजिटल स्किल्स जैसे वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग में

हकीकत : स्थानीय जड़ों से वैश्विक मंच की ओर

अपनी परंपराओं से जुड़े रहते हुए जैसलमेर के युवा अब वैश्विक बाजार तक पहुंचने का सपना देख रहे हैं। लोक संगीत, हस्तशिल्प, खानपान और लोककला को आधुनिक मार्केटिंग और सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है।

एक्सपर्ट व्यू: भविष्य के संकेत

मोटिवेटर व कॅरियर काउंसलर आलोक थानवी का कहना है कि जैसलमेर में युवाओं के भीतर जो नवाचार और उद्यमिता की ललक दिख रही है, वह आने वाले समय में जिले की सामाजिक और आर्थिक तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है। सरकार और निजी क्षेत्र को इन प्रयासों को संरक्षित और पोषित करने की जरूरत है। अब शिक्षा केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है। जैसलमेर का युवा हुनर, तकनीक और वैश्विक सोच के साथ अपनी पहचान गढऩे के लिए तैयार है। ये बदलाव जिले को शिक्षा और उद्यमिता का उभरता केंद्र बना सकते हैं।