15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी राजस्थान में 40 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य

भारतीय किसान संघ के का दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग जैसलमेर जिला माहेश्वरी सेवा समिति भवन रामदेवरा में आयोजित हो रहा है।

2 min read
Google source verification

भारतीय किसान संघ के का दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग जैसलमेर जिला माहेश्वरी सेवा समिति भवन रामदेवरा में आयोजित हो रहा है। इस वर्ग में जोधपुर संभाग के जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, फलौदी तथा नागौर व डीडवाना जिला कार्यकारिणी तथा संभाग कार्यकारिणी का कार्यकर्ता भाग ले रहे है। इस अभ्यास वर्ग में 153 कार्यकर्ता अपेक्षित थे। जिसमें से 127 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस वर्ग में अनुपस्थित कार्यकर्ता आगामी 5-6 मई को सीकर में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेंगे। अभ्यास वर्ग के पहले दिन प्रथम सत्र में प्रांत प्रभारी व प्रदेश प्रचार प्रमुख राजीव कुमार ने संगठन की मूल संकल्पना विषय पर बात करते हुए संगठन के किसानों को स्वावलंबी बनाने, गांवों को समृद्ध व खुशहाल बनाते हुए उन्नत राष्ट्र के संकल्प व उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रांत महामंत्री विजय सिंह घिंटाला ने संगठन की रीति नीति को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए राष्ट्र प्रथम व कार्यकर्ता निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर बढऩे के लिए संगठन कार्यो पर चर्चा की। प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे व चौथे सत्र में संगठन की कार्य पद्दति को लेकर प्रदेश महामंत्री तुलछाराम सिंवर ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की, जिसमे संगठन विषयों के तहत एक वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों तक सक्रिय ग्राम समितियां बनाना तथा प्रत्येक खेत तक सिंचाई जल के लिए आन्दोलन करने, बेसहारा पशुओं के समाधान के प्रयास करने के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश सीमा क्षेत्र प्रमुख दलाराम बटेसर, प्रदेश मंत्री हरिराम मांझू, प्रांत अध्यक्ष मानकराम परिहार, उपाध्यक्ष ओमसिंह अवाय, प्रान्त मंत्री विमला सियाग, महिला प्रमुख हेमलता चौधरी ने अलग अलग सत्र में ग्राम समितियों के कार्य,रचनात्मक कार्यपद्दति, आयामों के विषय रखे। इस दौरान संभाग उपाध्यक्ष जोगराज केला, युवा प्रमुख लादूराम विश्नोई, प्रचार प्रमुख दयाराम थोरी, उपाध्यक्ष मगनाराम विश्नोई, भूराराम चौधरी, महिला प्रमुख मीना चौधरी, जोधपुर महिला प्रमुख मीना छाबा, फलौदी हेमलता, फलौदी अध्यक्ष राजेंद्र व्यास, बाड़मेर जगराम विश्नोई, बालोतरा मंत्री अखाराम पटेल, जोधपुर अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, जैसलमेर वैणसिंह, नागौर जसाराम चौधरी, डीडवाना मोहनराम डारा सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।