22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णनगरी के शिव मार्ग पर चरमरा रही यातायात व्यवस्था

जैसलमेर के प्रमुख मार्गों में शामिल शिव मार्ग पर इन दिनों यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई है।

2 min read
Google source verification

जैसलमेर के प्रमुख मार्गों में शामिल शिव मार्ग पर इन दिनों यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। दुर्ग की दीवार का दो स्थानों पर काम चलने के कारण यह रास्ता बैरिकेडिंग की वजह से संकरा हो गया है। इन दोनों स्थानों पर दिन भर बड़े वाहनों की आवाजाही से दुपहिया वाहनों का गुजरना व पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। विशेषकर शाम के समय तो स्थितियां और विकट हो जाती हैं। यह वह समय होता है, जब बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से होती है। चार पहिया वाहनों के आने-जाने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होने या उनके लगातार आवाजाही को किसी तरह से प्रबंधित नहीं किए जाने से इस मार्ग पर दिन से लेकर रात तक कई बार जाम लग जाता है। कोई यातायात कर्मी उस समय वहां नजर नहीं आता। रात के समय स्थितियां और खराब हो जाती हैं और जाम का असर गोपा चौक सब्जी मंडी के आगे व ऐन गोपा चौक तक में महसूस किया जाता है।

अहम रास्ता है शिव मार्ग

शिव मार्ग शहर के अहम मार्गों में शामिल है। इसी मार्ग पर आगे चल कर कई बैंक शाखाएं, दुकानें, प्रतिष्ठानों के साथ ही दुर्ग से बाहरी हिस्से तक जाने की सुविधा मिलती है। इस हिस्से में तिपहिया व चार पहिया वाहनों की आवाजाही के चलते यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी हुई नजर आती है। स्थानीय निवासी रईस अहमद ने बताया कि हर समय जाम लगने की समस्या के कारण पूरे इलाके में ध्वनि व वायु प्रदूषण भी बड़ी मात्रा में फैल जाता है। स्थानीय दुकानदार चंद्रशेखर थानवी ने बताया कि बारिश में यह रास्ता और जोखिमपूर्ण हो जाता है। एक तरफ किले की प्राचीर का काम चल रहा है और दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था को लोगों के भरोसे छोड़े जाने की वजह से हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग के निवासियों व दुकानदारों आदि की मांग है कि सुबह से दोपहर और शाम से रात 10 बजे तक यातायात पुलिस का एक कार्मिक आवश्यक रूप से यहां तैनात किया जाए। जिससे वह समय रहते वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित कर जाम के हालात बनने से रोक सके।