
पानी की फिर वही कहानी, पांच प्रतिशत हो सका जेजेएम का कार्य
Water Problem: सरहदी जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन योजना का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। हकीकत यह है कि जिले में केवल पांच प्रतिशत कार्य हो सका है। ऐसे में गर्मी के मौसम की निकटता को देखते हुए चिंता होना लाजमी है। वर्ष 2019 में देश भर में जल जीवन मिशन के तहत शहर घर नल कनेक्शन योजना शुरू की गई थी। इसके अगले ही वर्ष राजस्थान में भी कार्य शुरू कर दिया गया। कोरोना के कारण एक वर्ष तक कार्य आगे नहीं बढ़ा, लेकिन 2021 के बाद गांवों में योजना के तहत कार्यों का शिलान्यास किया गया। तीन वर्ष बाद भी जिले में अभी तक केवल पांच प्रतिशत कार्य ही हो सका है।
फैक्ट फाइल:
-756 गांव स्वीकृत है जैसलमेर जिले में जेजेएम के तहत
-38 गांवों में पूरा हो चुका है जेजेएम का कार्य
-265 पोकरण विधानसभा क्षेत्र के गांवों में किया जाना है कार्य
-48 गांवों का जिम्मा है जलदाय विभाग के पास मौजूदा समय में
-15 गांवों में हो चुकी है घर-घर जलापूर्ति पोकरण विधानसभा क्षेत्र में
हकीकत यह भी
-गर्मी के मौसम में पानी की खपत व मांग बढ़ जाती है, ऐसे में हर साल पेयजल संकट की स्थिति हो जाती है। -पोकरण विधानसभा के भणियाणा उपखंड क्षेत्र में पानी को लेकर समस्या अधिक है।
-प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में जलापूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा जाती है और ग्रामीणों को पेयजल संकट से रु-ब-रु होना पड़ता है।
फैक्ट फाइल
-3 वर्ष से चल रहा जेजेएम का कार्य
-756 गांव चिन्हित है जैसलमेर जिले में
-38 गांवों में काम हो चुका पूरा
-5 प्रतिशत गांवों में घर.घर जलापूर्ति शुरू
कर रहे प्रयास
गर्मी के मौसम में पेयजल संकट के हालात उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। गांवों व ढाणियों में जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है।
-जेराराम गेंवा, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग, पोकरण
Published on:
27 Feb 2024 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
