गर्मी से आमजन बेहाल, रात में भी नही मिल रही राहत
इन दिनों भीषण गर्मी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। चिलचिलाती धूप से परेशान रामदेवरा के बाशिंदों और यहां आए देशभर के यात्रियों को गर्म हवा के थपेड़ों ने बुरी तरह से परेशान किया है। देर शाम तक गर्मी का असर बना रहने से क्षेत्र व गांवों में रहने वाले लोगों को तरह-तरह के जतन करने पड़ रहे हैं। रविवार को गर्मी अपने पूरे रौद्र रूप में होने के कारण आमजन गर्मी से बेहाल हो गया। सुबह होते ही गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। रात में भी गर्म हवा झेलनी पड़ रही है।