
पोकरण क्षेत्र के लाठी-ओढ़ाणिया गांवों के बीच रेलवे ट्रेक पर गुरुवार सुबह मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गई, जिससे करीब तीन घंटे तक मालगाड़ी बीच रास्ते खड़ी रही। इसके साथ ही जैसलमेर-जोधपुर साधारण सवारी गाड़ी को भी तीन घंटे तक लाठी स्टेशन पर खड़ा रखा गया। जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी गुरुवार को सुबह जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई। लाठी स्टेशन से निकलने के बाद ओढ़ाणिया से पहले इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण मालगाड़ी यहीं रुक गई। सूचना पर रेलवे के अधिकारी व कार्मिक मौके पर पहुंचे, लेकिन मालगाड़ी रवाना नहीं हो सकी। इसके बाद पोकरण से इंजन लाकर मालगाड़ी को रवाना किया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।
मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी के साथ ही जैसलमेर से छह बजे रवाना हुई जैसलमेर-जोधपुर-भगत की कोठी डेमो सवारी गाड़ी भी लाठी स्टेशन पहुंच गई, लेकिन आगे रेलवे ट्रेक पर मालगाड़ी खड़ी होने के कारण रेल को यहीं रोक दिया गया। करीब तीन घंटे बाद मालगाड़ी के ओढ़ाणिया स्टेशन पहुंचने पर इस रेल को रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published on:
15 May 2025 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
