
oplus_0
बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए आने यात्रियों की भारी भीड़ मंगलवार को अचानक कम होने से दर्शन को आए यात्रियों ने आराम से बाबा रामदेव समाधि दर्शन कर मंगल कामना की। जहां सोमवार बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए हजारों की संख्या में यात्री करीब 5 किमी लंबी कतार में दर्शन के लिए लगे हुए थे, वहीं मंगलवार को बाबा रामदेव मंदिर से मात्र दो सौ मीटर में ही यात्री कतार के सिमट जाने से दर्शन को आए यात्रियों को कुछ ही मिनटों में बाबा रामदेव समाधि के दर्शन हो गए। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में लगे पुलिस बल के हजारों कार्मिकों को भी भारी भीड़ के अचानक कम व्यवस्था के दौरान कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
रामदेवरा में आई सभी स्पेशल और अन्य रूटीन रेलों में भी यात्रियों की भीड़ नजर नहीं आई। यात्री बसे जरूर ओवरलोड चल रही थी। सड़कों पर भी यात्रियों की भीड़ कम होने से जाम की स्थिति नहीं बनी, वहीं एक दिन पहले तक क्षेत्र की हर सड़क यात्रियों और वाहनों से जाम थी।
-1 लाख के भीतर सिमटी यात्री भीड़
-5 किमी में फैला है मेला क्षेत्र-200 मीटर क्षेत्र में सिमटी यात्री कतार
Published on:
26 Aug 2025 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
