
जैसलमेर जिले में 31 दिसम्बर एवं नववर्ष- 2025 के आगमन के दौरान पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही एवं कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान को बनाया गया हैं। शहर एवं सम में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीबन 500 पुलिस कर्मचारियों का जाब्ता डिप्लॉय किया गया है। यातायात शाखा प्रभारी को नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात व्यवस्था एवं पार्किग व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा शहर में नाका पाइंट, फ्क्सि पिकेट बनाए जाकर जाब्ता तैनात किया गया है। शहर से लेकर सम तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 6 पुलिस मोबाइल पार्टियां एवं शहर में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी की व्यवस्था की गई हैं। नाकों पर मोबाइल इंटरसेप्टर वाहन मय ब्रैथएनालाईजर टीमें तैनात की गई हैं।
शहर से सम जाने का मार्ग जाने के लिए पूर्णतया खुला रहेगा तथा पर्यटक जैसलमेर से सम आराम से जा सकेंगे।
-पर्यटक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर सम से दामोदरा फांटा से छत्रैल, लौद्रवा, चूंधी, अमरसागर फांटा से होते हुए जैसलमेर शहर आ सकेंगे।
नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, घुमावदार सडक़ों पर वाहन को धीरे चलाने, ओवरटेक नहीं करने, गति का ध्यान रखने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन से अपील की गई है। नियमों की पालना नहीं किए जाने पर जिला पुलिस की ओर से यातायात नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर
Published on:
30 Dec 2024 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
