10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्कूल में घुसे चोर: खेल किट चुराया, सामान अस्त-व्यस्त किया, कीमती सामान तोड़ा

जैसलमेर के गफूर भट्टा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नं. 3 में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर वहां व्यापक नुकसान किया है।

जैसलमेर के गफूर भट्टा स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नं. 3 में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर वहां व्यापक नुकसान किया है। चोरों ने स्कूल के कार्यालय व पास के हॉल के दरवाजे व ताले तोड़ कर भीतर प्रवेश किया। उन्होंने वहां रखा खेल सामान के किट को चुरा लिया। साथ ही सभी अलमारियों आदि में रखा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। इस दौरान उन्होंने स्पीकर और प्रोजेक्टर को तोड़ दिया। शारीरिक शिक्षक संजय चूरा ने बताया कि स्कूल के पास रहने वाले युवक ने सूचित किया कि ताले टूटे हुए हैं, जिस पर अध्यापक भीमाराम वहां पहुंचे और हालात का जायजा लेने के बाद पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौकास्थल का निरीक्षण किया है और शिक्षक से गुम हुए सामान की सूची बना कर देने को कहा है। गौरतलब है कि इन दिनों राजकीय स्कूलों में ग्रीष्मावकाश चल रहा है। संदेह जताया जा रहा है कि पैसों की तलाश में कुछ जनों ने मिल कर स्कूल भवन में प्रवेश कर सामान चुराया है और तोडफ़ोड़ की है। गौरतलब है कि एक बार पहले भी इस स्कूल में अज्ञात चोरों ने धावा बोला था और एक पंखा चुरा ले गए थे।