13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर जिले से बाहर नहीं: दिलावर

जैसलमेर की यात्रा पर आए प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने स्थानांतरण खोले जाने की राह देख रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों के संबंध में बड़ी बात कही।

2 min read
Google source verification
jsm

जैसलमेर की यात्रा पर आए प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने स्थानांतरण खोले जाने की राह देख रहे थर्ड ग्रेड शिक्षकों के संबंध में बड़ी बात कही। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोई भी थर्ड ग्रेड शिक्षक का ट्रांसफर जिले से बाहर नहीं होता। सैकंड ग्रेड का संभाग से बाहर नहीं होता और फस्र्ट ग्रेड शिक्षक का प्रदेश भर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है, फिर भी शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री निर्णय करेेंगे। वे जो भी निर्णय करेंगे, उसकी हमें पालना करनी है। पंचायतीराज विभाग में भ्रष्टाचार के संबंध में किए प्रश्र के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां राजीव गांधी की सरकार नहीं है। वे कहते थे कि हम केंद्र से एक रुपया भेजते हैं तो जनता तक 15 पैसा पहुंचता है। यह भाजपा की सरकार है। हम जितनी राशि भेजते हैं, वह सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में पहुंचती है। यह अवश्य है कि ग्राम पंचायतों को सफाई के लिए दी जाने वाली राशि का सही उपयोग नहीं हो रहा है। हमारी सरकार ग्राम स्तर पर स्वच्छता के लिए कृत संकल्पित है, इस संबंध में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। फिर भी फर्क नहीं पड़ा तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, चाहे वह सरपंच हो या वीडीओ, बीडीओ, सहायक अभियंता या सीइओ।

कांग्रेस ने किया शिक्षा का बंटाधार

पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने पांच साल में कांग्रेस पर शिक्षा का बंटाधार करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सरकार ने न तो स्कूल भवन बनवाए और न ही शिक्षक लगाए। इसके साथ नए स्कूल भी खोल दिए लेकिन शिक्षकों के पद सृजित नहीं किए। हमारी सरकार जब भी कोई स्कूल खोलती है तो साथ में पद सृजित करती है। अभी भी प्रदेश में अनुमानित डेढ़ लाख शिक्षकों की कमी है। हमारे द्वारा करीब 30-32 हजार की भर्ती कर चुके हैं। आने वाले समय में और करेंगे। मुख्यमंत्री ने 4 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है। तब उन्हें लगता है कि शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।