25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरों के काम आने वालों की करनी चाहिए स्तुति: रोलसाहबसर

- संघ के संस्थापक तनसिंह की जन्मस्थली बैरसियाला में जयन्ती समारोह में उमड़े हजारों लोग- जन्म शताब्दी वर्ष का आगाज हुआ

2 min read
Google source verification
दूसरों के काम आने वालों की करनी चाहिए स्तुति: रोलसाहबसर

दूसरों के काम आने वालों की करनी चाहिए स्तुति: रोलसाहबसर

जैसलमेर. पूर्व सांसद और श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की 99वीं जयंती का समारोह उनकी जन्मस्थली जिले के बैरसियाला गांव में बुधवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर तनसिंह की जन्मशती कार्यक्रमों का आगाज पोस्टर का विमोचन कर किया गया। जिले भर से आए लोगों को सम्बोधित करते हुए संघ के संरक्षक भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा कि जो लोग दूसरों के काम आते हैं, उन्हीं की स्तुति की जानी चाहिए। यह धरा धन्य है, जिस पर ऐसे महामानव का जन्म हुआ। तनसिंह द्वारा स्थापित मार्ग पर असंख्य लोग चल रहे हैं। रोलसाहबसर ने कहा कि भगवान हमें सुख प्राप्ति के लिए भेजा है और हम चारों और नजर डालें तो संसार दुखी ही नजर आता है। इसका कारण यह है कि हमें जिनके निकट होना चाहिए उनके नजदीक न रहकर हम अन्य जगह हैं। समाज के लिए अनुपम धरोहर देने वाले तनसिंह जैसे महामानव सभी के लिए पूजनीय होते हैं।
चिंता करने से कुछ नहीं होता
श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेन्याकावास ने कहा कि कुछ लोग चिंता करते हैं लेकिन चिंता करने से कुछ नहीं होता। तनसिंह ने जनता के साथ चिंतन जारी रखा। उनके हृदय में समाज के प्रति पीड़ा छुपी हुई थी। वही राह आज हमारे सामने संघ के रूप में है। श्री प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी ने कहा कि एक व्यक्ति सब कुछ नहीं कर सकता, उसके लिए सहयोग की आवश्यकता रहती है। तनसिंह ने श्री क्षत्रिय युवक संघ को व्यष्टि से समष्टि की ओर जाने का मार्ग बताया है। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी तनसिंह की पुत्री जागृति बा ने कहा कि समाज में माता और पिता दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। माताएं अगर संस्कारित होंगी तो उनकी संतान भी संस्कारी होगी। इसके लिए मातृशक्ति की आवश्यकता अधिक है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गणेश वंदना की गई व तनसिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण करवाया गया। संभाग प्रमुख तारेंद्रसिंह झिनझिनयाली ने तनसिंह का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रेवंतसिंह पाटोदा व ईश्वर सिंह बैरसियाला ने किया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रतापपुरी त्रिलोकनाथ, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख प्रतापसिंह रामगढ़, विक्रमसिंह नाचना, प्रधान तनसिंह, जनक सिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, छोटूसिंह भाटी व शैतान सिंह, कांग्रेस नेत्री सुनीता भाटी, छुगसिंह, छोटू खां कंधारी, नसीब खान, खेमेंद्र सिंह जाम, सुरेंद्रसिंह बडोड़ा गांव, भंवरसिंह साधना, मंगलसिंह सिराना, खुमानसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बाड़मेर स्वरूपसिंह खारा, रविंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह रामदेरिया, रेवंतसिंह झिनझिनियाली, बाबू सिंह, हरि सिंह बैरसियाला, गंगासिंह तेजमालता, पदमसिंह रामगढ़, गणपतसिंह अवाय आदि अनेकों जन उपस्थित रहे।