14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीरा चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

झिनझिनयाली पुलिस ने जीरा चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jeer

झिनझिनयाली पुलिस ने जीरा चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 26 जून को परिवादी हरेन्द्रसिंह पुत्र अपरसिंह निवासी झिनझिनयाली ने पुलिस थाना झिनझिनयाली पर रिपोर्ट पेश की कि उसके नलकूपों की जीरा फसल घर के पीछे गोदाम में रखी हुई थी। गत 25 जून की रात्रि मे चोर 120 कटटे जीरा गोदाम से चुराकर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। झिनझिनयाली पुलिस थानाधिकारी सुरजाराम के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने डीसीआरबी शाखा से तकनीकी सहयोग से प्रकरण में शामिल अभयसिंह, साबुदीन व दोसमोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपियों से प्रकरण में चोरी किया गया 15 बोरी जीरा बरामद कर वारदात में प्रयुक्त वाहन पिक-अप जब्त की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी आले दर्जे के चोर व बदमाश है, जिनके विरूद्ध 15 से अधिक चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों से अनुसंधान जारी हैं।