scriptतीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न | three day sports competition concluded | Patrika News

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

locationजैसलमेरPublished: Jan 31, 2021 08:16:33 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– अतिथियों ने बांटे पुरस्कार

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

पोकरण . शेरे राजस्थान जयनारायण व्यास की कर्मस्थली क्षेत्र सांकड़ा गांव में शनिवार को शहीद दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष सवाईसिंह के मुख्य आतिथ्य, उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई की अध्यक्षता, समाजसेवी किशोरसिंह कानोड़ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम सहसंयोजक भोमसिंह सांकड़ा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में चेतनकुमार ने प्रथम, विकास हींगड़ा ने द्वितीय व तरुण ने तृतीय, क्विज प्रतियोगिता में उमेश्वरी ने प्रथम, कुंदनराम ने द्वितीय व विष्णु राठी ने तृतीय, वाद विवाद में महेन्द्रसिंह ने प्रथम, महेश ने द्वितीय व पूजाकुमारी ने तृतीय, रंगोली में खुशबु ने प्रथम, पूजा ने द्वितीय व उमेश्वरी ने तृतीय तथा मेहंदी प्रतियोगिता में दीपिका ने प्रथम, निरमा ने द्वितीय व प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार शाम डेलासर व महादानसिंह की ढाणी खुहड़ा के बीच खेला गया। इस मैच में डेलासर विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोनू व सांकड़ा की टीमों के बीच शनिवार को सुबह खेला गया। इस मैच के कड़े मुकाबले में सोनू की टीम ने सांकड़ा की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मैच के बाद आयोजित समापन समारोह में अतिथियों ने ट्रॉफी देकर विजेता व उपविजेता टीमों तथा खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राउमावि सांकड़ा के प्रधानाचार्य मेहराजसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो