20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैलानियों से मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जैसलमेर शहर से कुछ दूर स्थित सम रोड पर एक होटल के पास सैलानियों के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले तीन बदमाशों को जिला पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर शहर से कुछ दूर स्थित सम रोड पर एक होटल के पास सैलानियों के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले तीन बदमाशों को जिला पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने तत्काल आरोपितों की धरपकड़ के निर्देश दिए, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन, वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन और थाना सदर के थानाधिकारी सुरजाराम के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए तकनीकी सहयोग और आसूचना संकलन के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की और जल्द ही तीनों आरोपितों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में दलपतसिंह पुत्र तनसिंह निवासी कोटड़ा थाना शिव जिला बाड़मेर, पर्बतसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी बलाई थाना शिव जिला बाड़मेर और भूपालसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी कोटडिया तला, खारा राठोड़ान थाना रामसर जिला बाड़मेर शामिल हैं।