
छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने की कवायद
जैसलमेर. जिले में सक्रिय कार्य कर रही संस्था आई लव जैसलमेर के संयुक्त प्रयास के साथ जि़ले के छात्रों तक वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए विज्ञान कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इस शृंखला की पहली कार्यशाला एसबीके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई। इसी क्रम में राजकुमारी रत्नावती गल्र्स स्कूल, ज्ञान सेंटर कनोई में आयोजित की गई, जिसमे लगभग 110 छात्रों और उनके शिक्षकों ने भाग लिया । इंडिया बायो साइंस के सहयोग से आयोजित इन कार्यशालाओं का उद्देश्य विज्ञान को जैसलमेर के दूरस्थ क्षेत्रों में पंहुचा कर एविज्ञान के प्रति छात्रों को प्रेरित करना है, जिसके द्वारा छात्र विभिन्न वैज्ञानिक माध्यमों से सामाजिक समस्यों के निवारण के लिए प्रेरित हो सके। सीइंग दी अनसीन: दी माइक्रोबियल कम्युनिटी विषय पर आधारित इन कार्यशालाओं में छात्रों को सूक्ष्मजीवों के बारे में जानकारी और उनके महत्व को समझाया गया। कार्यशाला में डॉ. नेहा ने रेगिस्तान के परिवेश में उपस्थित सूक्ष्म जीवों की भी छात्रों को स्लाइड्स और फोल्ड स्कोपे के माध्यम से रोचक जानकारी दी । स्लाइड्स के माध्यम से मानव शरीर और वातावरण में उपस्थित सूक्ष्म जीव कैसे स्वास्थ पर असर करते हैं, उन से संभंधित विषय जैसे स्वच्छ पीने का पानी, स्वच्छता, कोविड महामारी में इनकी भूमिका और उनके समाधान पर चर्चा की। कार्यशाला में फोल्ड स्कोप पेपर माइक्रोस्कोप के साथ छात्रों को सूक्ष्म जीव पर विस्तृत जानकारी के साथ फोल्ड स्कोप पर प्रैक्टिकल कार्य भी कराया गया। फोल्डस्कोप, जिसको डॉ. मनु प्रकाश, स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी ने आविष्कार किया है। संस्था आई लव जैसलमेर जिले के छात्रों को विज्ञान से जोडऩे के प्रयास कर रही है, जिसके अंतर्गत छात्रों में विज्ञानं के प्रति अधिक रुचि जागरूक हो, उच्च शिक्षा के लिए कॅरियर दिशा-निर्देश मिले, रिसर्च की प्रेरणा मिले एवं विज्ञान क्षेत्र में बेहतर रोजगार अवसर की भी जानकारी मिले।
Published on:
10 Dec 2021 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
