21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्टूबर आधा होने को आया … अब भी पीछा नहीं छोड़ रही गर्मी

- शहर में पारा 40 डिग्री के इर्द-गिर्द- स्थानीय बाशिंदों के साथ सैलानी भी परेशान

2 min read
Google source verification
अक्टूबर आधा होने को आया ... अब भी पीछा नहीं छोड़ रही गर्मी

अक्टूबर आधा होने को आया ... अब भी पीछा नहीं छोड़ रही गर्मी

जैसलमेर. बोलते पत्थरों के शहर जैसलमेर में गर्मी का मौसम अक्टूबर का पहला पखवाड़ा खत्म होने के करीब पहुंचने के बावजूद अपना असर बरकरार रखे हुए है। दिन से लेकर शाम तक सूर्य की प्रखर किरणें लोगों को बेहाल बनाए हुए हैं। इनमें स्थानीय बाशिंदों के साथ देश-दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों से जैसलमेर घूमने आ रहे सैलानी भी शामिल हैं। शहर का अधिकतम पारा पिछले दिनों से लगातार 40 डिग्री या उसके आसपास ही बना हुआ है। गर्मी की शुरुआत दिन में सूरज उगने के साथ ही हो जाती है, जो दोपहर बाद तक बदस्तूर जारी रहती है। हालत यह है कि दिन में 10 बजे से सूर्यदेव तेज किरणों का जाल फेंक देता है और उसमें शहरवासियों के साथ सैलानी व अपने कार्यवश स्वर्णनगरी आने वाले ग्रामीण स्वयं को फंसा हुआ महसूस करते हैं। दिन चढऩे के साथ सूरज का ताप बढ़ता जाता है। दोपहर के समय सडक़ों पर आमद-रफ्त मई-जून की भांति मंदा पड़ रहा है। एक तो श्राद्धकाल और उस पर मौसम की मार के चलते स्थानीय दुकानदार मंदी को तीव्रता से अनुभव कर रहे हैं। उनकी उम्मीदें अब आगामी नवरात्रा पक्ष पर टिकी है। माना जा रहा है कि शारदीय नवरात्रा से ही गर्मी के मिजाज में भी नरमी आ सकती है। शीतल पेय पदार्थों वाली दुकानों पर अच्छी ग्राहकी देखी जा रही है। उनके अलावा शेष प्रतिष्ठान ग्राहकों की राह तकते देखे जा रहे हैं। दोपहर के समय हनुमान चौराहा, कलेक्ट्रेट्र, गड़ीसर चौराहा से लेकर मुख्य बाजारों व अन्य प्रमुख मार्गों तक में बहुत कम लोग दिखाई देते हैं। जरूरी कार्यों से घर से निकलने वाले लोग सिर पर टोपी, चेहरे पर रंगीन चश्में लगाए दिखते हैं वहीं कामकाजी महिलाओं से लेकर बालिकाएं तो चेहरे को पूरी तरह से ढंक कर चलती नजर आती हैं।
गर्मी के सितम का हाल
तिथि अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
4 अक्टूबर 40.4 23.0
5 अक्टूबर 40.0 22.9
6 अक्टूबर 38.7 23.6
7 अक्टूबर 38.5 23.8
8 अक्टूबर 38.5 24.0
9 अक्टूबर 37.5 24.9
10 अक्टूबर 37.4 23.6
11 अक्टूबर 38.5 24.2
12 अक्टूबर 38.8 25.6