
क्षतिग्रस्त सड़कों से आवागमन हो रहा मुश्किल, हादसे की बनी हुई है आशंका
पोकरण. क्षेत्र के थाट तथा गुड्डी से जैमला व नई राजमथाई से राजमथाई जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। भाजपा जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि पोकरण से थाट, गुड्डी से जैमला तथा राजमथाई से नई राजमथाई वाया चैनसिंह की ढाणी जाने वाली डामर सड़केंं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ी है। यहां गहरे गड्ढ़े हो जाने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो रहा है। रात के समय गहरे गड्ढ़ों के कारण हादसे की भी आशंका बनी हुई है। पूर्व में कई बार यहां बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके है। ये मार्ग फलसूण्ड व बाड़मेर के लिए कम दूरी के होने के कारण यहां दिन रात वाहनों का आवागमन लगा रहता है। राजमथाई से नई राजमथाई सड़क का तीन वर्ष पूर्व ही निर्माण करवाया गया था। ऐसे में यह सड़क अभी तक गारंटी अवधि में भी है। बावजूद इसके ठेकेदार इस सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से सड़कों की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है तथा यहां कभी किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
Published on:
02 Oct 2020 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
