24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्वीन हरीश सहित पांच कलाकारों को दी श्रद्धांजलि,विधायक बोले-‘कलाकार ही जैसलमेर की असली पहचान’

कलाकार ही जैसलमेर की असली पहचान है, इन्हें आगे बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास होंग। इनकी कला से ही सुनहरें रेतीले धोरों की चमक बढ़ी है, ये विचार शाम को प्रिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक रूपाराम धनदै ने व्यक्त किए।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer

क्वीन हरीश सहित पांच कलाकारों को दी श्रद्धांजलि,विधायक बोले-‘कलाकार ही जैसलमेर की असली पहचान’

जैसलमेर. कलाकार ही जैसलमेर की असली पहचान है, इन्हें आगे बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास होंग। इनकी कला से ही सुनहरें रेतीले धोरों की चमक बढ़ी है, ये विचार शाम को प्रिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विधायक रूपाराम धनदै ने व्यक्त किए। गौरतलब है कि प्रसिद्ध कलाकार क्वीन हरीश तथा चार अन्य कलाकारों लतीफ खान, भीखे खान, रवीन्द्र गोस्वामी तथा मदन खान का हाल ही में सडक़ दुर्घटना की मौत हो गई थी। प्रिया फाउंडेशन के मयंक भाटिया ने संवेदना व्यक्त की। तखतगढ़ के महन्त स्वामी अभयदास महाराज ने क्वीन हरीश से जुड़ा संस्मरण बताया। पर्यटन व्यवसायी जितेन्द्र सिंह राठौड़, विमल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में क्वीन हरीश के परिवार की आर्थिक सहायता के लिए रोटरी क्लब स्वर्ण नगरी ने एक लाख रुपए देने की घोषणा की। सभा में पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग, ब्रिगेडियर अजीत कपूर, विंग कमाण्डर एसके सिंह, बीएसएफ के महेश नैगी, राकेश ऊबा तथा अवनीश शर्मा, आयकर अधिकारी लीलाधर खत्री, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, डॉ. बीके बारुपाल अशोक तंवर, उम्मेदसिंह तंवर, ओम भाटिया, हिम्मताराम चौधरी, शहर कोतवाल किशनसिंह चारण, सम सीआई करणसिंह, ग्वालदास मेहता, कमल भाटिया, भाटिया समाज के अध्यक्ष जुगल भाटिया, ओम प्रकाश केवलिया, गाजी खां बरना, नन्दकिशोर शर्मा, डॉ. दाऊलाल शर्मा, कंवराजसिंह चौहान, विजय बल्लाणी, डॉ. एसके दुबे तथा डॉ. पीसी गर्ग आदि मौजूद थे। संचालन आशाराम सिंन्धी ने किया।