13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, रास्ता रोक कर किया था हमला

रामगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

रामगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 26 मई को सामने आया था, जब खुईयाला निवासी फकीराराम पर योजनाबद्ध तरीके से हमला किया गया था। हमलावरों ने वाहनों से रास्ता रोककर पीड़ित को जबरन गाड़ी से उतारकर लाठियों-सरियों से हमला किया और गाड़ी में डालकर अन्यत्र स्थान पर ले गए। प्रकरण में पीड़ित फकीराराम ने रिपोर्ट दी थी कि वह सुबह एडीटी नहर से लौटते वक्त 40 आरडी और बांधा के बीच रास्ते में पहुंचा, तभी दो गाड़ियों ने उसकी गाड़ी को घेर लिया। हमलावरों ने पत्थर मारकर वाहन के शीशे तोड़े, पीड़ित को बाहर घसीटकर मुंह बांधा और जातिगत गालियां देते हुए बुरी तरह पीटा। बाद में उसे गाड़ी में डालकर मारपीट करते हुए ले जाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में अनुसंधान अधिकारी अमरसिंह, उप अधीक्षक एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सावन खां निवासी खुईयाला और कलिन्द्र खां उर्फ कलन्दर निवासी कायम खां की ढाणी, खुईयाला को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।