24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेल-खेल में दो बालकों ने पीया कीटनाशक, एक की मृत्यु

नाचना क्षेत्र के हरियार गांव के पास चक- एक के आरएम कासम खान की ढाणी में खेत में खेल रहे दो बालकों ने भूलवश कीटनाशक पी लिया। बालकों के परिजन खेत में काम कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 4461; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 303.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 36;

नाचना क्षेत्र के हरियार गांव के पास चक- एक के आरएम कासम खान की ढाणी में खेत में खेल रहे दो बालकों ने भूलवश कीटनाशक पी लिया। बालकों के परिजन खेत में काम कर रहे थे। दोनों की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें राजकीय अस्पताल लेकर आए, जहां उपचार से पहले ही बालक आठ वर्ष के अरबाज पुत्र यार मोहम्मद की मृत्यु हो गई, वहीं छह साल के अस्कर पुत्र बशीर खान का राजकीय अस्पताल नाचना में उपचार चल रहा है।

हादसे में घायल युवक की मौत

पोकरण क्षेत्र के ऊजला गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक ने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार ऊजला निवासी नरपतसिंह पुत्र मंगलदान चारण ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पोता रविराज पुत्र भंवरदान चारण गत 13 जुलाई को पोकरण की तरफ जा रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन व चालक मौके से भाग गया। घायल रविराज को पोकरण के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर किया गया था। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में 16 अगस्त को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक मालाराम कर रहे है।