Video: रेल की चपेट में आने से दो राज्यपशु ऊंट की मौत
- आए दिन हो रहे हादसों से भी नहीं चेते जिम्मेदार
जैसलमेर
Published: May 08, 2022 07:50:34 pm
लाठी (जैसलमेर). क्षेत्र में आए दिन रेल की चपेट में आने से पशुओं की मौत हो रही है। जबकि जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है। इन हादसों से वन्यजीवप्रेमियों में भी रोष बढ़ता जा रहा है। उनकी ओर से अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रविवार को सुबह भी रेल की चपेट में आने से राज्यपशु ऊंटों की मौत हो गई। रविवार को अलसुबह लाठी-धोलिया के बीच कुछ ऊंट रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे। इस दौरान एक रेल यहां पहुंच गई। जिसकी आवाज सुनकर ऊंट हड़बड़ा गए। इस दौरान दो ऊंट रेल की चपेट में आ गए तथा मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यहां से गुजर रहे रेलवे कार्मिकों ने इसकी सूचना गोरक्षकों को दी। जिस पर लाठी गांव के वन्यजीवप्रेमी तेजाराम भील व जोगाराम नायक सहित गोरक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृत ऊंटों को रेलवे ट्रेक से दूर किया और वन विभाग को सूचित किया।
आए दिन हो रहे हादसे
लाठी, धोलिया, खेतोलाई, चांधन, गंगाराम की ढाणी, ओढ़ाणिया आदि वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र है। यहां वन्यजीवों के साथ वन विभाग एवं पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशु विचरण करते है। ये पशु चारे पानी की तलाश में भटकते हुए कई बार रेलवे ट्रेक के पास पहुंच जाते है। इस दौरान रेल के आने पर उनकी चपेट में आने से मौत हो जाती है। पूर्व में कई बार ऐसे हादसे हो चुके है। जिसको लेकर वन्यजीवप्रेमियों व गोरक्षकों ने रोष जताया और जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से ऐसे हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पूर्व में हुए हादसे
- 7 अक्टूबर 2021 लाठी-धोलिया के बीच रेल की चपेट में आने से चार ऊंटों की मौत
- 1 जनवरी 2022 लाठी गांव के पास रेल की चपेट में आने से ऊंट घायल
- 29 मार्च 2022 लाठी-धोलिया के बीच रेल की चपेट में आने से एक ऊंट की मौत
- 30 मार्च 2022 लाठी-धोलिया के बीच रेल की चपेट में आने से एक ऊंट की मौत
- 1 अप्रेल 2022 लाठी गांव के पास रेल की चपेट में आने से राज्यपशु ऊंट घायल

Video: रेल की चपेट में आने से दो राज्यपशु ऊंट की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
