30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

प्रधानमंत्री आवास योजना में बने पक्के मकान को किया ध्वस्त,थाने पहुंचे लोग

नगर विकास न्यास जैसलमेर की ओर से गत दिवस बड़ाबाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से विवाद खड़ा हो गया है। न्यास की ओर से की गई इस कार्रवाई में एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया। जिसके खिलाफ पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज करवाने अनेक लोग पहुंचे।

Google source verification

जैसलमेर. नगर विकास न्यास जैसलमेर की ओर से गत दिवस बड़ाबाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से विवाद खड़ा हो गया है। न्यास की ओर से की गई इस कार्रवाई में एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया। जिसके खिलाफ पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज करवाने अनेक लोग पहुंचे। ऐसे ही इस क्षेत्र में सोमवार को न्यास की प्रस्तावित कार्रवाई को स्थगित करने की मांग संबंधित लोगों ने की है। इधर प्रधानमंत्री आवास योजना के बने जिस मकान को ध्वस्त किया गया, उसके संबंध में आरोप लगाया गया है कि कार्रवाई करने आए न्यास के कार्मिकों ने मारपीट की।
पुलिस में पेश की शिकायत
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद नेमूराम पुत्र स्वरूपाराम भील ने न्यास के कर्मचारियों पर परिवार के सदस्यों से मारपीट का भी आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस कोतवाली में रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि पिछले साल ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना था, जबकि वे यहां पिछले ४०-५० वर्ष से रह रहे हैं। बड़ाबाग की गोगे की तलाई क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी ज्ञापन प्रस्तुत कर यूआईटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस इलाके में वे पिछले 40-50 वर्षों से रह रहे हैं। उनके घरों में बिजली कनेक्शन हो रखे हैं तथा राशन कार्ड बने हैं और मतदाता सूची में भी नाम है। तुलछाराम माली, दामोदर परिहार, गिरधारीराम आदि ने इस संबंध में न्यास सचिव को दिए ज्ञापन में मांग की कि उन्हें इसी स्थान पर बसा रहने दिया जाए अन्यथा अन्यत्र जमीन उपलब्ध करवाएं। वहां बसने के लिए समय भी दिया जाए। इन लोगों ने कहा कि उन्हें उजाडऩे की कोशिश की गई तो वे इसका विरोध करेंगे।