19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी, गुस्से में ग्रामीण

लाठी गांव सहित आसपास क्षेत्र में गत कई दिनों से बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व अघोषित बिजली कटौती के कारण आमजन को परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification
अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी, गुस्से में ग्रामीण

अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी, गुस्से में ग्रामीण

लाठी गांव सहित आसपास क्षेत्र में गत कई दिनों से बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व अघोषित बिजली कटौती के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। रविवार की देर रात भी 11 बजे बिजली गुल हो गई, जो सोमवार को दोपहर 2 बजे सुचारु हुई। इस दौरान ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। क्षेत्र में गत कई दिनों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है। दिन व रात में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के कारण आमजन का बेहाल हो गया है। गांव में स्थित जीएसएस पर चांधन जीएसएस से विद्युत आपूर्ति होती है। चांधन से बिगड़ी व्यवस्था के कारण लाठी जीएसएस पर कटौती हो रही है। जिसके कारण गांव सहित जीएसएस से जुड़े गांवों व ढाणियों में विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। साथ ही विद्युत से जुड़े व्यापार भी प्रभावित हो रहे है। कड़ाके की ठंड के मौसम में बिजली की खपत कम हो जाने के बावजूद लगातार हो रही अघोषित कटौती के कारण आमजन को परेशानी से रु-ब-रु होना पड़ रहा है। डिस्कॉम के अधिकारियों की ओर से व्यवस्था को सुधारने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पूरी रात गुल रही बिजली

गांव सहित आसपास क्षेत्र में रविवार की देर रात 11 बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। पूरी रात ग्रामीणों को अंधेरे में गुजारनी पड़ी। साथ ही सुबह भी बिजली सुचारु नहीं हुई है। जिसके कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। सुबह के समय घरेलू कार्य निपटाने के साथ नहाने व अन्य कार्यों को लेकर ग्रामीणों को परेशानी हुई। सोमवार को दोपहर 2 बजे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई ।

जिला कलक्टर व अधिकारियों को भेजा ज्ञापन

कलक्टर व अधीक्षण अभियंता को गांव के जमालदीन, जूजेखां, राजमल, रूपचंद पालीवाल, भागीरथ विश्नोई, छगनलाल दर्जी, राहुल शर्मा, सिकंदरखां, गोपीलाल, जयप्रकाश, मोयबखां लाठी, श्रवण पूनिया धोलिया, रामस्वरूप थोरी लोहटा, डूंगरसिंह, मगसिंह, बादलनाथ, जेठूसिंह, प्रतापसिंह, हाथीसिंह, अकबरखां सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन भेजा। उन्होंने बताया कि आए दिन हो रही अघोषित विद्युत कटौती व आवाजाही के कारण आमजन को परेशानी हो रही है।