
असंतुलित कार दीवार से टकराई, नहीं लगी गंभीर चोटें
लाठी. सदर थानाक्षेत्र के भोजका गांव के खजूर बाग के पास बुधवार की देर रात गाय को बचाने के प्रयास में एक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि उसमें सवार लोगों को मामूली चोटें ही लगी। एक कार में सवार कुछ लोग जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। भोजका खजूर बाग के पास एक गाय अचानक सड़क पर आ गई। जिसे बचाने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खजूर बाग की दीवार से जाकर टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दीवार भी टूट गई। सूचना पर चांधन चौकी से विकास विश्नोई, आस पड़ौस से पूनमसिंह भाटी सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार से लोगों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार करवाया। गनीमत रही कि गंभीर चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत
लाठी. क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई। खेतोलाई गांव के पास कुछ गायें सड़क पार कर रही थी। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिससे एक गाय को जोरदार टक्कर लगी और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर कामधेनु सेना के खेतोलाई ग्राम प्रभारी नींबाराम विश्नोई सहित युवा मौके पर पहुंचे और एनएचएआइ को सूचित किया।
Published on:
21 Sept 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
