
बिजली की कडक़ड़ाहट से गिरी अंडरग्राउंड की दीवार
पोकरण. क्षेत्र के भणियाणा गांव में स्थित जगदंबा मंदिर के अंडरग्राउंड कमरे की छत व दीवार सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे बिजली की तेज कडक़ड़ाहट से हुए कंपन के कारण गिर गई। जिससे हडक़ंप मच गया। भणियाणा व आसपास क्षेत्र में सोमवार को 4 बजे से रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा था। साथ ही आकाशीय बिजली भी तेज आवाज के साथ कडक़ड़ा रही थी। शाम करीब साढ़े 6 बजे भणियाणा गांव के जगदंबा मंदिर में आरती चल रही थी। इस दौरान तेज आवाज में बिजली कडक़ड़ाई। जिससे मंदिर के अंडरग्राउंड की दीवार व छत भरभराकर ध्वस्त हो गई। दीवार व छत गिरने से इतने जोर से आवाज हुई कि श्रद्धालुओं में हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि मलबा गिरने के दौरान कोई व्यक्ति नजदीक नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। गांव में रुक.रुककर तेज बारिश का दौर देर रात तक भी जारी था। कमरे की छत व दीवार गिरने से गांव में आकाशीय बिजली गिरने की अफवाह फैल गई। जिससे लोगों में भय व दहशत का माहौल हो गया। हालांकि सरपंच राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि भणियाणा व आसपास क्षेत्र में कहीं पर भी आकाशीय बिजली गिरने की सूचना नहीं मिली है।
Published on:
16 Oct 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
