16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्बाध विद्युत आपूर्ति व समस्याओं का समाधान प्रत्येक कार्मिक की जिम्मेवारी

डिस्कॉम के भारतीय मजदूर संघ का जिला स्तरीय अधिवेशन गुरुवार को कस्बे के आशापुरा धर्मशाला में आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

डिस्कॉम के भारतीय मजदूर संघ का जिला स्तरीय अधिवेशन गुरुवार को कस्बे के आशापुरा धर्मशाला में आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष महिपाल विश्नोई की अध्यक्षता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक चिरंजीलाल सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत हींगड़ा, संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश दाधीच, डिस्कॉम के सहायक अभियंता मनीषकुमार, कनिष्ठ अभियंता राहुल गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित अधिवेशन में जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आए कर्मचारियों ने भाग लिया। विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि डिस्कॉम के अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेवारी है कि 24 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो और उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। उन्होंने संगठन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कर्मचारियों को अपने हितों की रक्षा के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कृतसंकल्प है। उन्होंने कर्मचारियों से जीएसएस व कार्यालय आने वाले परिवादियों की समस्याएं सुनने, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्मिकों की प्रत्येक समस्या का समाधान सरकार की ओर से किया जाएगा। अधिवेशन में संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामकरण, जनक गहलोत ने भी अपने विचार रखे।

जिला कार्यकारिणी का किया गठन

अधिवेशन के दौरान जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। प्रदेश महामंत्री सतीश राठौड़ ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए महिपाल विश्नोई को संरक्षक, कृष्णकुमार पुरोहित को अध्यक्ष, दिलीप खत्री को कार्यकारी अध्यक्ष, राजूसिंह चौहान को महामंत्री, वहीदुल्ला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जेठाराम माली को संयुक्त मंत्री, भंवरलाल लीलावत को संगठन मंत्री मनोनीत किया। इस मौके पर नारायणसिंह, देवीसिंह, हवासिंह, मंगलू, गजेन्द्र, सुनील गुर्जर, देवकरण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्मिक उपस्थित रहे।