
केन्द्रीय मंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण, एक मशीन की भेंट
नोख. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शनिवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार को दोपहर एक बजे बाद नोख गांव पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में स्थित कोविड व सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया। डॉ.हर्षित बोहरा ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, मेडिकल किट वितरण, सर्वे कार्य आदि की जानकारी दी। मंत्री शेखावत ने कोरोना की रोकथाम के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से अस्पताल में 10 बैड का एक वार्ड बनाया जाएगा तथा सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमितों का उपचार हो सके। इस मौके पर भाजपा नेता शैतानसिंह राठौड़, तहसीलदार बंटी राजपूत, पुलिस वृताधिकारी हुकमाराम विश्रोई, विकास अधिकारी गणपतराम सुथार, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लालचंद, जिला परिषद सदस्य उत्तमसिंह तंवर सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोटा तीन साल से बंद है
अस्पताल निरीक्षण के दौरान कुछ ग्रामीणों व अस्पताल प्रशासन की ओर से ओपीडी ब्लॉक, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, आवासीय भवन व कोविड वार्ड निर्माण करवाने की मांग की गई। जिस पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि तीन साल से उनका कोटा बंद है। कोरोना की महामारी के दौरान भी भामाशाहों व समाजसेवियों से सहयोग लेकर सुविधाएं जुटाई जा रही है।
घोषणाओं की बजाय सुविधाएं दिलाएं केबिनेट मंत्री
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने नोख अस्पताल के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पोकरण के विधायक राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री है। उन्हें घोषणाएं करने की बजाय अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि नोख अस्पताल को एक वर्ष पूर्व क्रमोन्नत किया गया था, लेकिन अभी तक यहां सामान्य सुविधाएं भी नहीं है। उन्होंने केबिनेट मंत्री को अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने व लोगों को राहत दिलाने की बात कही। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
23 May 2021 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
