
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी किन्नू व खजूर की खेती से हुए रु-ब-रु
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को नहरी क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां ग्राम पंचायत शास्त्री नगर में आयोजित विकसित भारत संकल यात्रा के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। शिविर के बाद नहरी क्षेत्र का जायजा भी लिया। 24 पीडी सुथारवाला स्थित रामसिंह विश्नोई के कृषि फॉर्म पर जाकर किन्नु व खजूर की खेती से रु-ब-रु हुए। कृषि फॉर्म में खजूर व किन्नू के पौधों के बारे में केन्द्रीय मंत्री ने विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक गेमरसिंह गोगादे, कंवराजसिंह चौहान, अचलाराम चौधरी, विजयसिंह घिंटाला आदि साथ रहे। केंद्रीय मंत्री को कैलाश चौधरी, संदीप, कैलाश् विश्नोई, पप्पूराम देवासी सहित अन्य ने नहरी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इसके साथ ही किसानों ने खजूर के टिष्यू कल्चर पौधों पर अनुदान बढ़ाने, मोहनगढ़, सुथारमंडी, बाहला को जोडऩे वाली सिंगल रोड को डबल रोड में परिवर्तन करनेे की मांग रखी।
Published on:
10 Jan 2024 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
