
अज्ञात भय से मुक्ति का लगा टीका
जैसलमेर। मन में थोड़ी घबराहट लिए जिले के १५ से १८ वर्ष से नीचे की आयु वाले किशोर-किशोरियों ने जब सोमवार को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए कोवैक्सीन का टीका लगवाया तो उनकी आंतरिक खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मन में यह विश्वास भी बढ़ गया कि अब वे भी अपने परिवार के अन्य बड़ों की भांति ही कोरोना से महफूज रहेंगे। शहर के गफूर भ_ा स्थित पीएचसी पर टीका लगवाने के बाद कॉलेज छात्रा काव्या ने बताया कि उसे दर्द का बिलकुल एहसास भी नहीं हुआ और टीका लग गया। जबकि पहले वह थोड़ी घबराहट महसूस कर रही थी, अब यह सुरक्षा चक्र पाकर बहुत खुश है। सोमवार को १५ से १८ आयुवर्ग वालों के लिए प्रदेशभर में टीकाकरण अभियान सीमावर्ती जैसलमेर जिले में भी उत्साह के साथ शुरू हुआ। जैसलमेर मुख्यालय से लेकर दूरदराज के गांवों तक में अच्छी तादाद में लक्षित वर्ग के लडक़े-लड़कियों ने टीका लगवाया। कइयों ने इस मौके पर मोबाइल से फोटो भी क्लिक करवाई ताकि इस पल को संजो कर रख सकें। जिले के कई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया।
जरूरी व्यवस्थाएं की
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू ने बताया कि किशोरों के टीकाकरण के लिए जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा अपने क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। अभिभावकों ने सक्रिय सहभागिता निभाकर तथा जागरुकता का परिचय देते हुए अपने किशोर-किशोरियों को पे्ररित कर कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई। विभागीय कार्मिकों ने टीकाकरण सत्र स्थल पर ही को-विन पोर्टल पर ऑनस्पॉट पंजीकरण करके कोरोना की डोज लगाई गई। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए किशोरों का कोरोना टीकाकरण आवश्यक है। डॉ. साहू ने बताया कि आशा, एएनएम, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्रों द्वारा किशोरों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही शिक्षकों ने विद्यालयों में अध्ययनरत लक्षित समूह का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण सत्र आयोजित कर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे।
Published on:
06 Jan 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
