
नकली नोट प्रकरण में शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जैसलमेर. नकली नोट प्रकरण के शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 21 जुलाई 2019 को तत्कालीन थानाधिकारी किशनसिंह ने अर्जुनसिंह पुत्र मदनसिंह निवासी रासारा तला मुंगेरिया, बाड़मेर के खिलाफ नकली नोट रखने के संबंध में पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी प्रियंका कुमावत के सुपरविजन में शहर कोतवाल भवानीसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर तलाश की गई। आरोपी बाड़मेर एवं जैसलमेर के कई थानों के प्रकरणों में फरार चल रहा था। गत दिनों मुल्जिम को पुलिस थाना चौहटन में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। आरोप अर्जुनसिंह को अनुसंधान अधिकारी सुरतानसिंह की ओर से उप कारागृह बालोतरा से प्रोडेक्शन वारंट से प्राप्त कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। आरोपी को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।
Published on:
12 Jun 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
