
- गड़ीसर में टीलों की प्रोल से बाहर निकला पानी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण आई मूसलाधार बारिश के चलते मंगलवार को शहर का मौसम पूरी तरह से पलट गया। दिन में धूप नहीं खिली और ठंडी हवाओं के झोंकों ने हर किसी को मुदित कर दिया। घरों की छतों पर रखी टंकियों का पानी इतना ठंडा हो गया कि कई जनों को पानी हल्का गरम कर स्नान करने पर विवश होना पड़ा।

गड़ीसर की पाल पर क्षतिग्रस्त दीवार।

मुक्तेश्वर मंदिर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त दीवार।

जैसलमेर में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ व गड्ढो में भरा पानी। पत्रिका

तेज बारिश के बाद स्कूल मैदान में भरा पानी।