20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery: बादल बरसे मूसलाधार: दीवारें गिरी, सडक़ें व गलियों के फर्श पानी में बहे

जैसलमेर. भीषण गर्मी के लिए पहचाने जाने वाले नौतपा में कुदरत ने स्वर्णनगरी जैसलमेर में अजीबोगरीब खेल दिखाया है। बीती एक रात में जब शहर नींद की आगोश में था, मूसलाधार बारिश से चहुंओर पानी-पानी हो गया।

2 min read
Google source verification
 टीलों की प्रोल से बाहर निकला पानी

- गड़ीसर में टीलों की प्रोल से बाहर निकला पानी

मौसम हुआ खुशगवार

पश्चिमी विक्षोभ के कारण आई मूसलाधार बारिश के चलते मंगलवार को शहर का मौसम पूरी तरह से पलट गया। दिन में धूप नहीं खिली और ठंडी हवाओं के झोंकों ने हर किसी को मुदित कर दिया। घरों की छतों पर रखी टंकियों का पानी इतना ठंडा हो गया कि कई जनों को पानी हल्का गरम कर स्नान करने पर विवश होना पड़ा।

पाल पर क्षतिग्रस्त दीवार

गड़ीसर की पाल पर क्षतिग्रस्त दीवार।

क्षतिग्रस्त दीवार

मुक्तेश्वर मंदिर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त दीवार।

क्षतिग्रस्त सडक़ व गड्ढो में भरा पानी

जैसलमेर में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ व गड्ढो में भरा पानी। पत्रिका

मैदान में भरा पानी

तेज बारिश के बाद स्कूल मैदान में भरा पानी।