18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: रामदेवरा में दो साल बाद हुआ भांग स्नेह मिलन, छक कर पी भांग

- 201लीटर भांग गटक गए भांग प्रेमी - भांग प्रेमियों ने लगाए बाबा के जयकारे - जोधपुर के विष्णु शर्मा ने सर्वाधिक करीब 7 लीटर भांग पी

2 min read
Google source verification
Video: रामदेवरा में दो साल बाद हुआ भांग स्नेह मिलन, छक कर पी भांग

Video: रामदेवरा में दो साल बाद हुआ भांग स्नेह मिलन, छक कर पी भांग

रामदेवरा(जैसलमेर). धार्मिक नगरी रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव मेले में हजारों लोगों की उपस्थिति में भांग प्रेमियों का स्नेह मिलन सोमवार को आकर्षण का केन्द्र रहा। पूरे देश से पहुंचे भांग प्रेमियों ने महज चंद मिनट में ही 201 लीटर भांग गटक ली। इस बार भांग स्नेह मिलन का 42वां कार्यक्रम आयोजित हुआ।
ऐसे हुआ स्नेह मिलन

पिछले दो साल से लगातार कोरोना संक्रमण के चलते क्षेत्र में जहां बाबा रामदेव का वार्षिक मेला स्थगित रहा, वहीं क्षेत्र में मेला स्थगित होने से सभी आयोजन भी स्थगित रहे। इसी के चलते अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन कार्यक्रम भी स्थगित रहा। इस साल बाबा रामदेव का वार्षिक मेला लगने के साथ ही अन्य आयोजन भी हुए। इसी के साथ भल्ला फाउंडेशन के बैनर तले अखिल भारतीय भांग स्नेह मिलन का 42वां कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से भाग प्रेमियों ने शिरकत की। जिसमें चैन्नई, पश्चिम बंगाल, बीकानेर और जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलों से भांग प्रेमी शामिल हुए।
- बरसों से जारी इस परम्परा को हालांकि अब प्रतियोगिता के स्थान पर स्नेह मिलन नाम प्रदान कर दिया गयन्है। इस बार दो हजार से अधिक भांग प्रेमी इसमें भाग लेने पहुंचे।

- पहले तो जमकर भांग घोटी जाती है। इसके बाद शुरू होती है एक साथ सबसे अधिक भांग पीने की प्रतियोगिता। लोटे भरकर बारी-बारी से सभी भांग पीते हैं।
- एक बार में सबसे अधिक भांग पीने वाला बनता है विजेता। इस बार जोधपुर के विष्णु शर्मा ने सर्वाधिक करीब 7 लीटर भांग पी।

- प्रतियोगियों को जोश दिलाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते है। वे नारे लगा भांग पीने वालों को जोश दिलाते रहते है।
-इस स्नेह मिलन के आयोजक हीरालाल हर्ष ने बताया कि इस बार 11 किलोग्राम शुद्ध भांग की व्यवस्था की गई।

ऐसे तैयार होती है भांग
- भांग को सिलबट्टों पर पहले जमकर पीसा जाता है। इसके बाद पंद्रह किलोग्राम बादाम, दस किलो पिस्ता को भी बारीक पीसा जाता है।

- भांग के साथ बादाम, पिस्ता व केसर को डेढ़ सौ लीटर दूध में मिलाकर अच्छी तरह से घोटा जाता है। इसका खारापन दूर करने के लिए 15 किलोग्राम मिश्री भी मिलाई गई।
- बेहतरीन किस्म की भांग का घोल तैयार करने में पूरा दिन लग जाता है। भांग तैयार होने के बाद यहां पहुंचे सभी भांग प्रेमी मिलकर भैरू बाबा की स्थापना करते है। उसके बाद प्रतियोगिता शुरू होती है। इस दौरान भांग स्नेह मिलन के आयोजक हीरालाल हर्ष, मदन जैरी, केदार पारीक, विष्णु शर्मा, शिव मंडल जोधपुर की टीम आदि उपस्थित रहे।

फैक्ट फाइल
150 लीटर दूध काम में लेते है

11 किलो शुद्ध भांग की व्यवस्था
15 किलो बादाम मिलाते है

10 किलो पिस्ता भी मिश्रित करते है
15 किलो मिश्री को पीसकर मिलाते है

15 ग्राम केसर भी डालते है
2000 के करीब लोग भांग स्नेह मिलन में शामिल