जैसलमेर. भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई बिजली की दरों व पीने के पानी की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार को सौंपा। ज्ञापन में सरकार पर आरोप लगाया गया है कि किसानों को ऋण माफी का झूठा दिलासा देकर युवाओं को रोजगार भत्ता देने का वादा कर झूठ के सहारे सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अब 100 यूनिट बिजली फ्री व 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने के वादे कर फिर एक बार जनता के साथ छल करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश में बिजली 77 प्रतिशत हिस्सा दूसरे प्रदेशों में दिया जाता है जबकि राजस्थान में मात्र 23 प्रतिशत ही बिजली हिस्से में आती है। 2018 में सरचार्ज 18 पैसे व प्रति यूनिट डर 5.55 रुपए थी, जो बढकऱ 2023 में सरचार्ज 60 पैसे प्रति यूनिट व 11.90 रुपए प्रति यूनिट बिजली महंगी हो गई है।