21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किए बाबा की समाधि के दर्शन

- अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद व जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदे का मिलवाया हाथ, गिले-शिकवे दूर करने की दी नसीहत- अमन, चैन व खुशहाली की कामना, स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता

2 min read
Google source verification
Video: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किए बाबा की समाधि के दर्शन

Video: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किए बाबा की समाधि के दर्शन

पोकरण (जैसलमेर). प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को सरहदी जिले के रामदेवरा गांव के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रामदेवरा पहुंचे और बाबा की समाधि के दर्शन किए। मुख्यमंत्री गहलोत शनिवार को दोपहर सवा 12 बजे हेलीपेड पर पहुंचे। यहां अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कंाग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इसके बाद मुुख्यमंत्री बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन कर अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की और पवित्र झारी के जल का आचमन किया। उन्होंने दलितोद्धारक डालीबाई की समाधि के भी दर्शन किए। इस दौरान समाधि समिति की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने यहां उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात की और समस्याएं भी सुनी। हेलीपेड से समाधि स्थल के रास्ते में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। हेलीपेड के पास ही मंगणियार समाज के कलाकारों ने लोकगीत एवं नृत्य पेश किया। मुख्यमंत्री कुछ देर यहां भी रुके। समाधि स्थल के दर्शनों के बाद पुन: लौटते समय रास्ते में पैदल यात्रा कर पहुंची जोधपुर के पूर्व सांसद गजेसिंह की पत्नी हेमलता राजे, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री पुन: हेलीपेड पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ देर विश्राम किया और सेतरावा के चौरडिय़ा गांव के लिए रवाना हुए। इस दौरान हेलीकॉप्टर में बैठते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदे के बीच लंबे समय से चल रही अनबन को लेकर हाथ मिलवाया और गिले शिकवे दूर करने की बात कही।
योजनाएं शानदार है, अंतिम व्यक्ति को मिले लाभ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान आगे बढ़ रहा है। उनकी योजनाएं शानदार है और आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ गरीब व अंतिम व्यक्ति को मिले, इसके लिए प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव का समाधि स्थल सभी के लिए आस्था का केन्द्र है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है। यहां व्यवस्थाएं भी शानदार व अच्छी है। जिससे उन्हें राहत मिल रही है। उन्होंने भी समाधि के दर्शन कर देश व प्रदेश में अमन, चैन, खुशहाली हो, आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव बढ़े, इसके लिए प्रार्थना की है।