script

Video: बरावफात को लेकर सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

locationजैसलमेरPublished: Oct 29, 2020 07:58:54 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी की अध्यक्षता में सांयकाल के समय बैठक आयोजित

Video: बरावफात को लेकर सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

Video: बरावफात को लेकर सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन

मोहनगढ़ पुलिस थाना मोहनगढ में बुधवार की सांय को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नव नियुक्त थानाधिकारी सीआई अरूण कुमार ने की। सीएलजी बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देष्य आगामी दिनों में मुस्लिम सुमदाय के बरावफात त्योहार रहा। बरावफात के दौरान शांति व सुरक्षा बनाए रखने को लेकर ग्रामीणों से अपील की गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने कस्बे की यातायात व्यवस्था सुधारने, कोविड 19 के नियमों की पालना के लिए ग्रामीणों को पाबंद करने, भारी वाहनों को कस्बे के अंदर से होकर नहीं गुजरने देने, नहरी क्षेत्र में सिंचाई पानी की चोरी रोकने, कस्बे मंे रात्रि के समय पुलिस की गष्त जारी रखने, बाजार व आसपास की गलियों में जहां तहां वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया गया। वहीं उपस्थित मुस्लिम समुदाय के मौजिज लोगों ने बताया कि बरावफात के अवसर पर मोहनगढ में कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होता है। वहीं इस बार कोविड 19 के चलते किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा। सीएलजी बैठक में पूर्व सरपंच भीमा राम कड़ेला, पूर्व उपसरपंच चन्द्रवीर सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जेठी देवी, अंजना लोहिया, रघुनाथ दैया, बाल मुकुन्द वासू, जगदीष प्रसाद गांधी, गेना राम गेंवा, हरि राम चैहान, राणे खां चीना, अकबर खां सांवरा, खंगार राम लोहिया, मोहम्मद खां, धरमा राम, मदन सुथार, एएसआई कालू सिंह, हेड कांस्टेबल बनवारी लाल, तनेराव सिंह, कांस्टेबल गेना राम, विष्णु कुमार, राजेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो