आहुतियों के साथ भागवत कथा का समापन
जैसलमेर•Aug 05, 2023 / 08:27 pm•
Deepak Vyas
Video: आहुतियों के साथ भागवत कथा का समापन
जैसलमेर. श्रीब्रह्मक्षत्रिय समाज की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय भागवत कथा का समापन शनिवार को पूर्णाहुति यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। भागवत कथा के संयोजक मूलचन्द खत्री ने बताया कि गत सात दिनों से आयोजित की जा रही भागवत कथा में विवेक चैतन्य महाराज ने भगवान के विभिन्न अवतारों, विभूतियों, भक्तों आदि के चरित्रों के बारे में बताया। कथा के सात दिन पूर्ण होने के बाद आठवें दिन सामूहिक यज्ञ स्थानीय खत्री समाज भवन, गांधी कॉलोनी में किया गया। जिसमें 18 जोड़ों ने आहुतियां दी तथा इस मौके पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भी पूर्णाहुति दी। सात दिन तक चली भागवत कथा में विभिन्न प्रसंग आए जिनमें श्रोता भगवान के अविचल प्रेम में मगन हुए, जिनमें चाहे कृष्ण-सुदामा का प्रेम हो अथवा राधा-कृष्ण का अटूट बंधन हो, चाहे शबरी का समर्पण हो या भरत का समर्पण हो। सभी प्रसंगों को श्रोताओं ने आत्मसात किया और भगवान की महिमा व कृपा को अनुभव किया। अध्यक्ष दिनेश खत्री ने कथा में आए सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया। कथा के समापन के बाद समाज बंधुओं ने भागवत पुराण को पुन: पीपलेश्वर महादेव मन्दिर ले जाया गया।
Hindi News / Jaisalmer / Video: आहुतियों के साथ भागवत कथा का समापन