
Video: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में उमड़ा जन सैलाब
जैसलमेर. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक के संयुक्त प्रयासों से विद्या मंदिर प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं आदर्श शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक गांधी कॉलोनी के प्रांगण में जन्माष्टमी का पर्व इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जिसमें हजारों कृष्ण भक्तों ने दर्शन किए। जन्मोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष अमृतलाल भूतड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिवल्लभ कल्ला, सभापति नगरपरिषद जैसलमेर थे, जबकि अध्यक्षता थिरपालदास वैष्णव, जन्मोत्सव एवं विद्या मंदिर समिति अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि छुगसिंह सोढ़ा, समाजसेवी पवन कुमार सिंह भाटी, समाजसेवी डॉ. दाऊलाल शर्मा, संरक्षक जन्मोत्सव समिति, पदमसिंह राठौड़, व्यवस्थापक आदर्श शिक्षण संस्थान, ग्वालदास गोयदानी संयोजक जन्मोत्सव समिति की ओर से पांडाल में सजे भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में आरती एवं पूजन मंदिर पुजारी जगदीश व्यास ने मंत्रोचार से की। झांकी प्रभारी आसाराम मूलचंदानी ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं से संबंधित 15 रोचक एवं आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन विद्यालय के आचार्यो के नेतृत्व में विद्या मंदिर के बालक-बालिकाओं ने किया। संयोजक गवालदास मेहता ने बताया कि मंचीय कार्यक्रम क प्रस्तुति सुदामा श्रीकृष्ण की मित्रता की एकांकी रही, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। आकर्षक राधा के संग श्रीकृष्ण पुष्पों की होली खेली गई। शहर के प्रसिद्ध भजन गायकों ने भक्तों को भजनों के माध्यम से लुभाया। महेशाराम एवं भलूराम दबडी एण्ड पार्टी ने भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। गोपुर प्रतियोगिता प्रभारी नरपतसिंह राजपुरोहित के दिशा निर्देश मेंजन्मोत्सव की आकर्षक व लोकप्रिय दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 21 फीट की ऊंचाई पर दही .हांडी प्रतियोगिता में 4 दलों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर सीमाजन छात्रावास दल व द्वितीय स्थान पर विश्व हिन्दू परिषद के दल ने प्राप्त किया।
Published on:
08 Sept 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
