पोकरण. क्षेत्र के भणियाणा गांव से सांकड़ा जाने वाली सड़क पर सरदारसिंह की ढाणी के पास सोमवार की रात एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से चालक की मौत हो गई। भणियाणा पुलिस के अनुसार शेरगढ़ के पुगलिया निवासी लूणेखां (24) पुत्र लालेखां ट्रैक्टर ट्रॉली में बालेसर से पत्थर की पट्टियां लेकर भगवतीपुरा जा रहा था। इस दौरान रात करीब 11 बजे सरदारसिंह की ढाणी के पास सड़क पर एक रपट में ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक सड़क से नीचे गड्ढ़े में उतर गई और पलट गई।