मोहनगढ़ (जैसलमेर). कस्बे के बस स्टेण्ड पर केबिन लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाने वालों पर बुधवार की रात भारी पड़ी। सभी लोग अपनी केबिने व दुकानें बंद करके अपने घरों को चले गए थे। बुधवार रात्रि में बस स्टैण्ड के उत्तरी हिस्से में बने एक छप्परे में अचानक से आग लग गई। आग के लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी सुमेरसिंह इंदा के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। जिला मुख्यालय पर स्थित दमकल को भी इसकी सूचना दी गई। एक छप्परे में आग लगने के बाद आग अन्य छप्परों में भी पहुंच गई। इस वजह से पांच अन्य केबिन भी आग की चपेट में आ गई। कुछ केबिन धारकों व दुकानदारों ने अपना सामान भी बाहर निकाला। सूखी घास के छप्परे बने होने के चलते आग पूरे में फैल गई। ग्रामीणों, पुलिस व सेना के जवानों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।