मोहनगढ़ (जैसलमेर). कस्बे में गुरुवार शाम को चलती बाइक में आग लग गई। इससे बाइक इसकी चपेट में आ गया। बाइक पर सवार अन्य लोगों ने कपड़ों से आग बुझाकर उसे बचाया। तब तक युवक की दांयी जांग, घुटना, पिण्डली आदि जल गई। गनीमत रही कि मोटरसाइकिल ने आग नहीं पकड़ी। इससे बड़ा हादसा टल गया। युवक को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने 20 प्रतिशत के करीब जले युवक का उपचार किया।