
Video: बाबा रामदेव समाधि दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब
बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए बुधवार को चैत्र नवरात्रा के दूसरे दिन बाबा की बीज पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। समाधि के दर्शनों के लिए दूर-दूर से भक्त हजारों की संख्या में रामदेवरा पहुंचे। चैत्र नवरात्र की दितीया को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए समाधि समिति और पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बाबा रामदेव समाधि स्थल के पट बुधवार की सुबह 4 बजे ही खुल गए । बाबा रामदेव के भक्त सुबह 4 बजे से ही लाइनों में लगकर दर्शनों के लिए इंतजार करते हुए नजर आए।सुबह भोग आरती के बाद बाबा रामदेव समाधि पर स्वर्ण मुकुट प्रतिस्थापित किया गया। श्रद्धालुओ ने बाबा रामदेव समाधि दर्शन करके खुशहाली की कामना की। डाली बाई की समाधि के भी श्रद्धालुओ ने दर्शन कर मंगल कामना की। बाबा रामदेव के जीवन काल से जुड़े स्थल रामसरोवर, रुणिचा कुआ, पैनोरमा,पर्चा बावड़ी, पंच पीपली आदि स्थानों के भी श्रद्धालुओ ने दर्शन किए।
देर रात तक बाजारों में होती रही खरीदारी -चैत्र नवरात्रा की दितीया पर बाबा रामदेव समाधि दर्शन को उमड़े जनसैलाब ने दर्शन के बाद स्थानीय बाजार की विभिन्न दुकानों से अपनी जरूरत के अनुसार खरीदारी की। इस दौरान पर्चा बावड़ी के पास, एसबीआई बैंक के पास,वीआईपी रोड,मेला चौक,चाचा चौक,सूचना केंद्र एक के पास,मुख्य बाजार,पोकरण रोड,नाचना चौराहा रोड आदि जगहों यात्रियों की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ नजर आई। पिछले करीब दो माह से मंदी से मायूस दुकानदार बुधवार को काफी खुश नजर आए।
लंबी कतारें लगी रही
लोक देवता बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए बुधवार को करीब एक लाख श्रद्धालुओ ने बाबा रामदेव समाधि के दर्शन किए। इस दौरान सुबह चार बजे से लेकर देर शाम तक लंबी कतारें लगी रही। कतारों में यात्रियों को व्यवस्थित दर्शन व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया था। वही श्रद्धालु निजी वाहनों, बसों, रेलों सहित कई मालवाहक वाहनों में बैठकर रामदेवरा आए। बुधवार देर शाम तक श्रद्धालुओ का रामदेवरा में आने जाने का दौर चलता रहा।
Published on:
10 Apr 2024 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
