scriptVideo: लोकजीवन की प्रतिस्पर्धाओं ने रोमांचित किया | Video: Folklife's competition thrills | Patrika News

Video: लोकजीवन की प्रतिस्पर्धाओं ने रोमांचित किया

locationजैसलमेरPublished: Feb 25, 2021 11:03:52 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

मरु महोत्सव का दूसरा दिन…- आकर्षण जगाने में कामयाब रही शोभायात्रा- कृष्ण कुमार पारीक मरुश्री व लक्षिता सोनी मिस मूमल चुनी गई

Video: लोकजीवन की प्रतिस्पर्धाओं ने रोमांचित किया

Video: लोकजीवन की प्रतिस्पर्धाओं ने रोमांचित किया


जैसलमेर। जैसलमेर का जगप्रसिद्ध मरु महोत्सव का दूसरा दिन रंगारंग शोभायात्रा और लोकजीवन से जुड़ी प्रतिस्पर्धाओं के कारण आकर्षण जगाने में कामयाब रहा। गुरुवार को लोकजीवन और परम्पराओं की महक से भरे कई आयोजनों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। सुबह विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक सोनार दुर्ग से शोभायात्रा निकली। इसे राजस्थान फाउण्डेशन नई दिल्ली के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, पर्यटन निदेशक निशान्त जैन, विधायक रूपाराम, नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयसिंह, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल आदि ने झंडी दिखाई।
शोभायात्रा देखने लोग उमड़े
शोभायात्रा सोनार किले से निकल कर गोपा चैक, गांधी चैक आदि मुख्य मार्गों से होती हुई पूनम स्टेडियम पहुंची जहां पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया गया। रास्ते भर शोभायात्रा का शहरवासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया। स्वागत में उमड़े शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवृष्टि की। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने जी भर कर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की। इसमें मंगल कलश लिए बालिकाएं, लोकवाद्यों की धुनों पर रास्ते भर गाते-थिरकते नृत्य करते लोक कलाकारों के समूह, कच्छीघोड़ी कलाकार, ऊंट पर सवार सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे बांके, श्रृंगारित ऊंटों पर सवार प्रतिभागी व मरुधरा के परिधानों में पूर्व मरुश्री, आकर्षक व अनूठे परिधानों में शामिल कलाकार, आदि आकर्षण के केन्द्र रहे। पूनम स्टेडियम पहुंचने पर अतिथियों ने गुब्बारे छोड़कर आगाज किया। पूनम स्टेडियम में अतिथियों ने पीतवर्णी 10 हजार गुब्बारे आसमान में उड़ा कर मीलों तक स्वर्णिम महोत्सव का संदेश दिया।
आकर्षक रही प्रतिस्पर्धाएं
गुरुवार का दिन मरु महोत्सव के मुख्य आकर्षण से भरी स्पर्धाओं के नाम रहा। अतिथियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताआंे का प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसमें कड़ी स्पर्धा में कृष्ण कुमार पारीक मिस्टर डेजर्ट (मरुश्री) तथा लक्षिता सोनी मिस मूमल-2021 चुने गए। साफा बांध प्रतियोगिता में जीवनपाल सिंह प्रथम, अजीज खान मोकला द्वितीय व गंगाराम चैधरी व हंसाराम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
मूमल-महेन्द्रा झांकी प्रतियोगिता में सेंटपाॅल स्कूल प्रथम, करणी बाल मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय तथा लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय ने तृतीय स्थान पाया। मूंछश्री प्रतियोगिता में मुकेश कुमार प्रथम, शिवरतन व्यास द्वितीय तथा मनीष कुमार मीणा ने तृतीय स्थान पर रहे।
सेंड आर्ट ने किया मुग्ध
पूनम स्टेडियम में जाने-माने सेंड आर्ट विशेषज्ञ बजय रावत (पुष्कर) ने जैसलमेर के सोनार किले और राजस्थान की लोक संस्कृति पर सेंड आर्ट उकेरा। इसने दर्शकों को मुग्ध किया। आर्टिस्ट वल्लभ ने इसके सृजन में सहयोग दिया। सैकड़ों लोगांे ने इसे देखा और सेण्ड आर्टिस्ट बजय रावत की सराहना की।
मरु महोत्सव का दूसरा दिन
शोभायात्रा निकली, पारीक मि. डेजर्ट और लक्षिता मिस मूमल बनी
जैसलमेर। जैसलमेर में आयोजनीय चार दिवसीय मरु महोत्सव का दूसरा दिन रंगारंग शोभायात्रा और विविध प्रतियोगिताओं के नाम रहा। दुर्ग की तलहटी से पूनम स्टेडियम के लिए सुबह शोभायात्रा निकली। जिसमें सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे ऊंटों की पीठ पर बैंडवादन करते केमल माउंटेन बैंड के वादकों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मार्ग में लोक कलाकार नृत्य करते हुए चल रहे थे। इसके बाद पूनम स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं में कृष्ण कुमार पारीक ने प्रतिष्ठित मि. डेजर्ट प्रतियोगिता जीती वहीं लक्षित सोनी मिस मूमल चुनी गई। इसके अलावा मूंछश्री, साफा बांध तथा मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो