जैसलमेर. करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक लोकदेवता बाबा रामदेव के 639वे भाद्रपद मेले का शुभारंभ भाद्रपद बीज रविवार को अलसुबह बाबा रामदेव जी की समाधि की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। रविवार अलसुबह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरणमल शर्मा, जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान एवं राव भोमसिंह तंवर ने बाबा रामदेव की समाधि का पंचामृत से अभिषेक कर उनकी विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान समाधि पर नई चादर चढ़ाई गई साथ ही विभिन्न पुष्पमालाओं से समाधि का शृंगार किया गया।