30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, गर्मी से मिली राहत

- कई जगह टूटे पोल, धराशायी हुए पेड़

2 min read
Google source verification
Video: तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, गर्मी से मिली राहत

Video: तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, गर्मी से मिली राहत

पोकरण. क्षेत्र में बुधवार को अचानक बदले मौसम के बाद हुई तेज तूफानी बारिश व ओलावृष्टि के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बुधवार को सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली। दोपहर के समय भीषण गर्मी व लू के थपेड़ोंं के कारण आमजन का बेहाल हो गया। दोपहर एक बजे बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई तथा दो बजे आसमान में घटाटोप बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी। ढाई बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ ही देर में तूफानी बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद ओले गिरने का दौर शुरू हुआ। बारिश के साथ रुक-रुककर ओलावृष्टि भी होने लगी। जिससे मौसम ठंडा हो गया। करीब पौन घंटे तक बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया। ओलावृष्टि के कारण जमीन पर सफेद चादर बिछ गई। बारिश व ओलावृष्टि के कारण मौसम ठंडा हो गया और भीषण गर्मी व लू से परेशान लोगों को राहत मिली है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुई बारिश व ओलावृष्टि
पोकरण कस्बे के साथ रामदेवरा, एकां, ऊजला, झलारिया, बारठ का गांव, मेड़वा, रातडिय़ा, माड़वा सहित कई गांवों व ढाणियों में भी बुधवार को तेज तूफानी बारिश व ओलावृष्टि हुई है। बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया तथा नाडियों में पानी की आवक होने से मवेशी को भीषण गर्मी में पेयजल संकट से निजात मिली है।
लडख़ड़ा गई विद्युत व्यवस्था
तूफानी बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ पौधे धराशायी हो गए। इसके साथ ही विद्युत पोल व तारें टूट गई। जिसके कारण बारिश के साथ ही कस्बे में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। दोपहर ढाई बजे बंद हुई विद्युत आपूर्ति शाम छह बजे सुचारु हुई। इस दौरान आमजन को परेशानी हुई।
आसकंद्रा. गांव सहित आसपास क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद हुई तूफानी बारिश व ओलावृष्टि से मौसम सुहावना हो गया। दोपहर बाद अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 20 मिनट तक जारी रहा। बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया। बारिश के साथ ही क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से पशुओं के लिए चारे की समस्या के समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।