जैसलमेर. जैसलमेर का सबसे बड़ा और व्यस्त हनुमान चौराहा…यहां दिन में किसी भी समय खासकर गर्मियों में शाम से रात तक चलना भी दुश्वार हो जाता है। जबकि वर्षों पहले यहां से तत्कालीन जिला कलक्टर की पहल पर की गई कार्रवाई से बहुत सारी जमीन खाली हो गई थी। इसके बावजूद हालत यह है कि हर समय यहां चार पहिया वाहनों का जमघट रहता है। सैकड़ों फीट चौड़े चौराहा पर दुपहिया वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को भी कई बार आवाजाही में बेजा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।