
Video: कुमावत समाज का प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न
जैसलमेर. जैसलमेर जिले में कुमावत समाज का प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। जिनमें महिलाओं की उपस्थिति भी बढ़-चढकऱ रही। कमलेशानंद भारती महाराज व निरंजन भारती महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि सदस्य राज्य महिला आयोग अंजना मेघवाल, सभापति नगरपरिषद हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी और छोटूसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारदा, प्रधान तनसिंह सोढ़ा, अध्यक्ष कुमावत समाज जैसलमेर हुकमाराम कुमावत पुलिस उपअधीक्षक प्रियंका कुमावत, चिकित्सा अधिकारी बीएसएफ डॉ. मनोज कुमावत, प्रधान पंचायत समिति पाटोदी ममता जोगेंद्र प्रजापत, गोपीकिशन कुमावत सितोड़ाई, बलराम प्रजापत, दीनदयाल कुमावत, पूर्व प्रधान नागेश प्रजापत व चुतराराम प्रजापत व राजूराम प्रजापत मंचासीन थे।
समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा इतनी तादाद में भीड़ देखकर लगता है कुमावत समाज एक नई दिशा में जा रहा है। ऐसा अनुशाषित व संगठित समाज बहुत कम देखने को मिलता है। इस अवसर पर अंजना मेघवाल ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि महिलाएं आज किसी भी लिहाज से पुरुषों से कम नहीं है। पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने कहा कि कुमावत समाज एक सुलझा हुआ और संगठित समाज है। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि कुमावत समाज हमेशा से अग्रणी रहा है और वे समाज के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। प्रियंका कुमावत व शिक्षाविद मंगलाराम मंगल आदि ने भी विचार प्रकट किए।
कैलाश चौधरी ने सांसद कोटे से 20 लाख समाज को देने की घोषणा की। नगरपरिषद सभापति कल्ला ने 31 लाख की लागत से समाज के लिए लाइब्रेरी निर्माण, जैसलमेर विधायक रूपाराम के कोटे से 11 लाख, केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के कोटे से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। प्रधान तनसिंह ने प्याऊ बनवाने की घोषणा की। उसके अलावा समाज के गोपीकिशन सितोड़ाई ने 5.51 लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं अमानाराम भटिया रामगढ़, मोहनलाल बग कथौड़ी, कल्याणाराम पॉड कथौड़ी, बंशीधर खींचन, खेताराम मंगल खींया, अमृतलाल रूपसी, गोविंदाराम गोगादे, भंवरलाल भटिया रामगढ़, पि_ाराम बोरावट कनोई, भगवानाराम फलोदी ने कमरा निर्माण की घोषणा की। रूपाराम बरियादा ने 21 हजार, गोपालराम-रतनाराम परिवार ने 11-11 हजार देने की घोषणा की। समाज अध्यक्ष ने आभार जताया। मंच संचालन लीलाधर कुमावत व पदम कुमावत ने किया।
Published on:
27 Feb 2023 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
