जैसलमेर. जैसलमेर के शिव मार्ग स्थित दो बैंकों की शाखाओं में मंगलवार को आग लगने की घटनाओं से हडक़म्प मच गया। अलग-अलग समय में हुई इन आग की घटनाओं से बड़ा नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है। पहली घटना शिव मार्ग पर स्थित निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की छत पर हुई। तडक़े करीब 5.30 बजे बैंक की छत पर आग लग गई। सूचना मिलने पर नगरपरिषद की 2 फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से छत पर रखा जनरेटर और अन्य सामान जल गया। समय रहते आग को बुझा लिए जाने से बैंक का अन्य नुकसान से बचाव हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। नगरपरिषद के दमकल विभाग को तडक़े करीब 5.30 बजे बैंक के गार्ड ने जानकारी दी कि बैंक की छत पर रखे जनरेटर में आग लगी है।