19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: प्रभात फैरी से दिया अदम्य साहस व शौर्य का परिचय

- स्थापना दिवस पर निकाली प्रभात फैरी, पोकरण के बाशिंदों ने जगह-जगह किया स्वागत

2 min read
Google source verification
Video: प्रभात फैरी से दिया अदम्य साहस व शौर्य का परिचय

Video: प्रभात फैरी से दिया अदम्य साहस व शौर्य का परिचय

पोकरण. सीमा सुरक्षा बल 87वीं बटालियन के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर कस्बे में बुधवार को सुबह प्रभात फैरी का आयोजन किया गया। बीएसएफ के सभी अधिकारी व जवान बुधवार को अलसुबह पोकरण फोर्ट पहुंचे। यहां नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने प्रभात फैरी को झंडी दिखाकर रवाना किया। बटालियन के समादेष्टा रणवीरसिंह, 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर यौद्धा सेवानिवृत कमांडेंट एलआर यादव, बॉर्डर फिल्म के किरदार लांस नायक भैरोसिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रभात फैरी फोर्ट से रवाना होकर गांधी चौक पहुंची। यहां से फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल, अंबेडकर सर्किल होते हुए गुरुद्वारा दमदमा साहिब पहुंची। यहां गुरुद्वारा के सेवादारों व कार्यकर्ताओं ने उनका मालाएं पहनाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने गुरुद्वारे में मत्था टेककर अरदास की।
गांधी चौक में किया स्वागत एवं अभिनंदन
प्रभात फैरी सुबह साढ़े आठ बजे गांधी चौक पहुंची। यहां सभी अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष नारायणलाल रंगा के नेतृत्व में कस्बेवासियों की ओर से स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान समादेष्टा रणवीरसिंह, सेवानिवृत कमांडेंट एलआर यादव, लांस नायक भैरोसिंह का साफा, मालाएं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध में भाग लेने वाले गौरव सैनानी बागसिंह छीपा का भी अभिनंदन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने पुष्पवर्षा की तथा भारत के जयकारोंं से आसमान को गूंजायमान कर दिया।
अदम्य साहस व शौर्य की दी जानकारी
यहां आयोजित समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर जोशी ने सीमा सुरक्षा की 87वीं बटालियन के स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी तथा 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान पूर्वी सीमा पर कमांडेंट एलआर यादव व पश्चिमी सीमा की लोंगेवाला चौकी पर लांस नायक भैरोसिंह राठौड़ की ओर से दिए गए अदम्य साहस व शौर्य के परिचय पर प्रकाश डाला। समादेष्टा रणवीरसिंह ने कस्बेवासियों की ओर से किए गए स्वागत व अभिनंदन के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन रामेश्वर शर्मा ने किया।
जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा
प्रभात फैरी के कस्बे के मुख्य मार्गों से निकलने के दौरान लोगों की ओर से पुष्पवर्षा कर स्वागत व अभिनंदन किया गया। सुभाष चौक के पास सीमाजन कल्याण समिति के नारायणसिंह लूणा, जयकिशन दवे, जुगलकिशोर व्यास, खेताराम माली, भगवानदास राठी, पवन सोनी आदि की ओर से पुष्पवर्षा की गई तथा अधिकारियों को साफा पहनाया गया। इसी प्रकार नगरपालिका के आगे पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित के नेतृत्व में पार्षद भाटीलाल शर्मा, जितेन्द्रदयाल बोहरा, पप्पुलाल शर्मा सहित कर्मचारियों की ओर से समादेष्टा, कमांडेंट, लांस नायक के साथ उपकमान अधिकारी बीएस नेगी, उपसमादेष्टा अविनाशकुमारसिंह व वीरेन्द्रसिंह का भी साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।