script

Video: जैसलमेर जिले भर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

locationजैसलमेरPublished: Jan 26, 2021 06:11:02 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

जैसलमेर. गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले भर में मंगलवार को धूमधाम से बनाया गया।

Video: जैसलमेर जिले भर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Video: जैसलमेर जिले भर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

जैसलमेर. गणतंत्र दिवस जैसलमेर जिले भर में मंगलवार को धूमधाम से बनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रात: 9 बजे हुआ। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग मंत्री शाले मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि ने इसके बाद परेड निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। राज्यपाल का संदेशवाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना ने किया। समारोह मेंं बैण्ड धुन प्रसारण, मुख्य अतिथि की ओर से उद्बोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी आदि कार्यक्रम भी हुए।
मोहनगढ़ के मिनी स्टेडियम में हुआ ध्वजारोहण। प्रधान कृष्णा चौधरी, सरपंच रुकमा कंवर, थानाघिकारी अरूण कुमार, पीईईओ नरेश कुमार घिंटाला, पीओ हरि राम चौहान सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।

पोकरण. 72वां गणतंत्र दिवस पोकरण सहित आसपास के गांवों में हर्षोल्लास व समारोह पूर्वक मनाया गया तथा विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित उपखण्ड स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई ने ध्वजारोहण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार बंटी राजपूत ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार, थानाधिकारी माणकराम विश्नोई, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी तौफीक अहमद उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विश्नोई ने सभी उपखण्ड वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने समाज व राष्ट्र के विकास के लिए लोकतंत्र को मजबूत करने व संविधान की रक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन की पालना करने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार विश्रोई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन सज्जनसिंह रतनू ने किया। कोरोना महामारी को देखते हुए राबाउमावि की छात्राओं ने जनजागरण को लेकर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

ट्रेंडिंग वीडियो